ABOUT
श्री नारायण शिक्षण संस्थान सीकर रोड़ कुचामन सीटी जिला नागौर राजस्थान की स्थापना अगस्त 2006 में कई गई संस्थान का मुख्य उद्देश्य कुचामनसिटी के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के। बालक व बलिकाओं के शिक्षा का विकास करने के लिऐ संस्थान द्वारा शिक्षा के विकास के लिये संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा स्कूल शिक्षा के साथ साथ उच्च शिक्षा के लिये स्थानीय छात्रों को कहीं बाहर नहीँ जाना पड़े इसको ध्यान में रखकर उच्च शिक्षा की लिए सत्र 2014-15में श्री नारायण महाविद्यालय क की शुरुआत की गई